9 Successful Stock Market Secrets & Tips -Online Trading Secrets You Need To Know

Demo Trading Account

Online Trading & Successful Stock Market Secrets

Online Trading में आपको बहुत अधिक सावधानी और अनुशासन रखने की आवश्यकता है, इसमें बहुत जोखिम भरे खतरों का सामना करना पढ़ता है और वक्त पढ़ने पर हमे ऐसे ही जोखिम भरे खेल खेलने पढ़ते है। यदि किसी व्यक्ति को इन खतरों से बचना है तो उन्हें बहुत सरे विषयों का ज्ञान और कुछ योजनाए या युक्तियों को इकट्ठा करना होगा।

Meaning Of Trading

Trading, Share और Commodity Market में की जा सकती है। Trading से अभिप्राय है, किसी भी Share को कम दामों में खरीदना और उसी दिन अधिक दाम में बेच देना। जिस दिन Share ख़रीदा और उसी दिन बेचना Intraday Trade कहलाता है जबकि अगर Share खरीद कर 2-3 दिन में रूक के बेचना Swing Trade कहलाता है। इसके अतिरिक्त 2-3 हफ्तों के लिए Stock रखने को Positional Trade कहते है।

Collect Knowledge On A Daily Basis

Traders हमेशा कोई ना कोई ऐसा पहलू छोड़ ही देते है जिनसे उन्हें बाद में पछतावा होता है। वो लोग क्या Research हो रहा है इस पर ध्यान ही नहीं देते। वह सोचते हैं की ये सब Time -Waste है इनसे कुछ नहीं होने वाला। जबकि यह धारणा गलत है आधारभूत Trading ज्ञान के अतिरिक्त Traders को Share बाजार Online Trading के Up-Trend समाचारो को और Update से अच्छे तरह से अवगत होना चाहिए।

आपको जिन Shares पर भरोसा है आप उन Shares की एक List बनाइये जिन पर आप Trade करना चाहते
है। जितना हो सके ज्यादा से ज्यादा Finance से Related News देखे और News Papers भी पढ़े और बहुत से Financial Website पर भी नए Blog पढ़े।

Trend Line

यह विशेष रूप से तब सहायक है जब आप Share Market में नए हैं और बाजार को संचालित करने के लिए Online Trading युक्तियों को Search कर रहे हैं। एक Trend Line यह दर्शाती है कि Stock किस तरह का प्रदर्शन का रहा है। एक Chart पर Trend Line को कई रूपों में दर्शाया जा सकता हैं।

सामान्यतः एक Stock में लम्बे समय के Trend को स्थापित करने के लिए 200 दिन चलती औसत का प्रयोग किया जाता है और आप 50 या 20 दिन के औसत तक नीचे कर सकते हैं। जबकि अनुभवी Investors Trend के खिलाफ Trading करने के लिए देख सकते है अगर संभावित देखते है, तो एक Safe Stock Trading Secrets Trend Line के साथ कोशिश करना और व्यापार करना है।

Sometimes You Have To Follow The Trend

जब कभी भी Trading के विषय में बात होती है तो आप Trend के ऊपर कोई चर्चा नहीं करते क्यूंकि व्यापारी हमेशा Trend के विपरीत ही अपना कार्य करते है। व्यापारी हमेशा Trading करना ज्यादा पसंद करते है। लेकिन कभी-कभी Trend को Follow करना नुकसानदायी नहीं होता है।बल्कि आपको फायदा ही होगा।
Bull Market के अनुसार Traders को उन Stock को चुनना चाहिए जो बढ़ सके।

वही दूसरी ओर Bear Market के अनुसार जिन Shares में गिरावट की सम्भावना है उन्हें चुनने को कहा गया है। इसके अतिरिक्त यदि आपने अपने पसंदीदा Shares के बारे में जाँच-पड़ताल अच्छे सी की है तो आप उसी Share में भी Invest कर सकते है। अगर Online Trading की बात आती है तो आप कुछ बड़े खिलाड़ियों जैसे- HUL यानि Hindustan Unilever Limited Shares की कीमतों की जाँच कर सकते है।

Reserve Capital For Online Trading

एक Trader ये कभी नहीं जान पता किवे कब अगले Multi beggar के रूप में भरोसा करते हैं, या एक Stock जिसमे वे काफी संभावनाएं देखते हैं। यदि आप खुद को इस Situation में पाते है, तो आप ये जान लें कि आपके पास एक निश्चित मात्रा में ओर धन होगा। अगर आपके पास ओर अधिक धन होता हैं होता हैं तो आप Risk ले पायंगे।

अगर आप एक Successful Trader कि योजना बनाते है, तो यह बिंदु बहुत जरुरी है। अपनी पूंजी के एक भाग को अलग से निकल कर रख लें जिससे आप Trade कर सकते है और पूंजी में हानि होने पर ये आपकी Trading को प्रभावित न कर सके इसके लिए खुद को तैयार करे।

Value Of Time

हमे Trading में एक ओर खास बात का ध्यान रखना है कि हम सभी घड़ी के अनुसार ही काम कर रहे है अर्थात हमें घड़ी के इशारो पर नहीं बल्कि खुद ही घड़ी से तेज काम करना होगा क्यूंकि समय बहुत कीमती होता है।
जब आप दिन के कारोबार में होते है,तो आपका वो समय सबसे महत्वपूर्ण होता है, खासकर जब से Digital Stock Market Real-Time में Update होता है, जिससे यह हमेशा बदलता रहता है।

आपको Intraday Trading में बहुत ज्यादा समय की जरुरत होती हैं ओर इसलिए इसे Day Trading भी कहते है। आपको अपने दिन का आधे-ज्यादा समय इसे देना होगा। ये जरुरी है कि Trader बाजार और उचित अवसरों को देखे तथा पता करे , जो Trading समय के अनुसार कभी भी शुरू हो सकती है।इसलिए आप को समय के अनुसार या उससे ज्यादा तेज चलना होगा ।

Embrace Technology

IOS और Android के लिए अलग-अलग वित्त App उपलब्ध हैं जो Sector और Stock के बारे में विस्तृत Data प्रदान करते हैं। एक Trader के रूप में,आपको Promoter कि हिस्सेदारी, प्रमुख हितधारकों, Mutual Fund Preferences इत्यादि जैसे अलग-अलग जरुरी जानकारियों से अवगत होना चाहिए।

इसके अतरिक्त बाजार में प्रत्येक दिन Wholesale Deals जैसे विभिन्न Short-Term Trade भी होते है। Stock Specific News, Brokerage Houses, Futures और अन्य चीज के बीच Option Data से Alert कुछ Data Point हैं जो व्यापारियों को जीतने वाले सौदे को चुनने में मदद करते है।

Check this Also:– Equity Shares In Hindi – Equity Shares किसे कहते है?

Start With A Small Investment

अगर आप Share Market  में नए हैं अर्थात आप इसके बारे में कम जानते हैं तो आप एक अच्छी योजना के साथ एक Session के अनुसार अधिकतम एक से दो Investment पर ही ध्यान दें। कुछ Shares के साथ नए अवसरों पर नजर रखना और उन पर अपनी पकड़ मजबूत करना आसान है। सफलता आपके पास तभी आएगी जब आप कारोबार लम्बे समय तक टिकते है अर्थात अनुभवी हो जाये। आप जब भी अपना कारोबार शुरू करे तब आप Investment छोटे स्तर ही करना जिससे आपको हानि होने पर Risk न हो।

उदाहरण 

आप देखते है कि बाजार में 50% Traders Trade छोड़कर बाजार से 1 महीने में ही चले गये और चौथे महीने में 75% Trader बाजार से Trading छोड़कर चले गए और छठे महीने में 90% Traders चले गए, तो इस स्थिती में आप यदि लम्बे समय या छह महीने तक भी रहते हैं तो आपको कितना फायदा होता है।

Analyze Time Trend

अधिकतर Orders सुबह बाजार खुलते ही लगने शुरू हो जाते है, जिसके फलसवरूप कीमत में उतर-चढाव होता है। एक काफी अनुभवी व्यापारी Profit Earn करने के लिए इन Patterns को Analyze करने और सावधानी के अनुसार चुनने में सक्षम हो सकता है। नया Investors को बाजार खुलने के बाद 15-20 Minute के लिए बिना किसी रोक-टोक के बाजार को समझने के लिए सलाह दी जाती है। बाजार में दिन ककी समय कम अस्थिरता होने की सम्भावना होती हैं, फिर बाजार बंद होने के समय Closing Bell के दौरान फिर से बाजार में गति आ जाती है।

Follow But Don’t Imitate

बहुत से ऐसे उदाहरण भी देखने को मिले जंहा Traders या Investor बड़े Investors के Portfolio और Trading शैली का बिना सोचे समझे पालन करते हैं, जब उन्हें ऐसा लगा कि उनका Portfolio उन्हें उस तरह का Return नहीं दें रहा जैसा उन्हें वास्तव में चाहिए, जबकि Investors जिसको उन्होंने Follow किया वो अधिक मुनाफा कमा रहे है।

मुख्य बात तो ये है कि बड़े Investors Market Maker हैं और हमें उनके सभी व्यापारों को Follow नहीं करना चाहिए। खरीदने और बेचने का समय, जिस कीमत पर उन्होंने Shares और Shares की मात्रा खरीदी है इत्यादि।
ये सभी करक एक साथ उन्हें सफल Trading प्रदान करते है।

मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा ये लेख बहुत पसंद आया होगा और आपने इसमें से बहुत कुछ सीखा होगा । हम इसके लिए आपका बहुत आभार प्रकट करते है। यदि इस लेख से सम्बंधित आपको कुछ भी पूछना हो तो आप हमे Comment कर के बता सकते है। मैं आरती देवतवाल आपका एक बार फिर से तहे दिल से धन्यवाद करती हूँ कि आपने अपना कीमती समय इस लेख को पढ़ने में लगाया। मुझे आशा है कि आपको इसमें से बहुत कुछ समझने को मिला होगा।

Trading से क्या अभिप्राय हैं?

Trading Share और Commodity Market में की जा सकती है। Trading से अभिप्राय है, किसी भी Share को कम दामों में खरीदना और उसी दिन अधिक दाम में बेच देना। जिस दिन Share ख़रीदा और उसी दिन बेचना Intraday Trade कहलाता है जबकि अगर Share खरीद कर 2-3 दिन में रूक के बेचना Swing Trade कहलाता है।

Online Trading से क्या अभिप्राय हैं?

Online Trading में आपको बहुत अधिक सावधानी और अनुशासन रखने की आवश्यकता है, इसमें बहुत जोखिम भरे खतरों का सामना करना पढ़ता है और वक्त पढ़ने पर हमे ऐसे ही जोखिम भरे खेल खेलने पढ़ते है। यदि किसी व्यक्ति को इन खतरों से बचना है तो उन्हें बहुत सरे विषयों का ज्ञान और कुछ योजनाए या युक्तियों को इकट्ठा करना होगा।

Trend Line क्या है?

यह विशेष रूप से तब सहायक है जब आप Share Market में नए हैं और बाजार को संचालित करने के लिए Online Trading युक्तियोंको Search कर रहे हैं। एक Trend Line यह दर्शाती है कि Stock किस तरह का प्रदर्शन का रहा है। एक Chart पर Trend Line को कई रूपों में दर्शाया जा सकता हैं।

Time Trend का विश्लेषण कैसे करे?

अधिकतर Orders सुबह बाजार खुलते ही लगने शुरू हो जाते है, जिसके फलसवरूप कीमत में उतर-चढाव होता है। एक काफी अनुभवी व्यापारी Profit Earn करे के लिए इन Patterns का Analyze करने और सावधानी के अनुसार चुनने में सक्षम हो सकता है।

थोड़ निवेश से Trading कैसे करे?

सफलता आपके पास तभी आएगी जब आप लम्बे समय तक टिकते है अर्थात अनुभवी हो जाये। आप जब भी अपना कारोबार शुरू करे तब आप Investment छोटे स्तर ही करना जिससे आपको हानि होने पर Risk न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *